खाली स्टेडियम में नहीं होगा आईपीएल 2020, मैदान पर आएंगे करीब 12 हजार दर्शक?
Summary
खाली स्टेडियम में नहीं होगा आईपीएल! कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल (IPL 2020) का आयोजन दुबई में होना है, इस बीच एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने बड़ी बात कह दी है नई दिल्ली. एक ओर जहां खबरें थी […]


खाली स्टेडियम में नहीं होगा आईपीएल!
कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल (IPL 2020) का आयोजन दुबई में होना है, इस बीच एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने बड़ी बात कह दी है
नई दिल्ली. एक ओर जहां खबरें थी कि आईपीएल 2020 (IPL 2020) के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर ने सभी को चौंका दिया है. खबर है कि आईपीएल 2020 के मैच खाली स्टेडियम में शायद ना हों. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वो आईपीएल के दौरान स्टेडियम को 50 फीसदी दर्शकों के साथ भर सकते हैं. एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के सचिव मुबाशशिर उस्मानी ने शुक्रवार को कहा कि अगर सरकार मंजूरी देती है तो वे संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग में स्टेडियमों को 30 से 50 प्रतिशत तक दर्शकों से भरना चाहेंगे. बता दें आईपीएल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित होगा जिसकी क्षमता 25 हजार दर्शकों की है.
19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) की तारीखों की घोषणा करते हुए इसके अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने पीटीआई से कहा था कि 19 सितंबर से आठ नवंबर तक होने वाले टी20 टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति देने का फैसला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार द्वारा लिया जाएगा. तारीखों की घोषणा करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) भी यूएई में आईपीएल कराने को लेकर भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा है.
19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल