बॉबी देओल कर रहे हैं धमाकेदार डिजिटल डेब्यू, सामने आया ‘आश्रम’ का First Look
Summary
बॉबी देओल की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक (Photo Grab- @taran_adarsh/Twitter Video) बॉबी देओल (Bobby Deol), वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) से डिजिटल डेब्यू (Digital Debut) कर रहे हैं. मुंबई. इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक तरफ महीनों से बंद […]


बॉबी देओल की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक (Photo Grab- @taran_adarsh/Twitter Video)
बॉबी देओल (Bobby Deol), वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) से डिजिटल डेब्यू (Digital Debut) कर रहे हैं.
बॉबी देओल के डिजिटल डेब्यू के बारे में तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए ऑफिशियल एनाउंसमेंट किया है. तरण आदर्श ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ से बॉबी देओल का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ‘ये आधिकारिक है… बॉबी देओल अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं… आश्रम से उनका पहला लुक… इस सीरीज को प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. जो एमएक्स प्लेयर पर 28 अगस्त 2020 को रिलीज की जाएगी’.
IT’S OFFICIAL… #BobbyDeol makes his digital debut… First glimpse of #Aashram… The series is directed by Prakash Jha… Streams from 28 Aug 2020 on #MXPlayer. pic.twitter.com/l8wOiNCcEk
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2020
तरण आदर्श के इस ट्वीट से साफ है कि बॉबी देओल, प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘आश्रम’ डिटिटल कंटेंट की दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इस सीरीज से जारी किया गया उनका फर्स्ट लुक काफी शानदार है. इस लुक में वो किसी योद्धा के रूप में साधना में लीन नजर आ रहे हैं और उनके सामने आग जल रही है. अब देखना होगा कि दर्शक बॉबी देओल को बेव सीरीज में कितना पसंद करते हैं. बता दें कि बॉबी देओल, शाहरुख खान की बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बन रही फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ के लिए तैयारी कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर ऐलान कर दिया गया है कि ये फिल्म अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. वहीं इसके अलावा बॉबी देओल के पास अतुल सबरवाल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मसाबा मसाबा’ भी है. ये एक वेब सीरीज है, जो फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता के जीवन पर आधारित है.