साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को दुबई लाने के लिए चार्टड विमान भेजेंगी आईपीएल टीमें!
Summary
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए भेजा जाएगा स्पेशल जेट एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक समेत कुल 10 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी (South Africa) आईपीएल का हिस्सा हैं. नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से साउथ अफ्रीका (South Africa) में विमान सेवा पूरी […]


साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए भेजा जाएगा स्पेशल जेट
एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक समेत कुल 10 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी (South Africa) आईपीएल का हिस्सा हैं.
रविवार को होगा चार्टड विमान पर फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मुद्दे पर आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों ने अनाधिकारिक रूप से इस मुद्दे पर चर्चा की गई. रविवार को होने वाली आईपीएल की गवर्निग काउंसिल की बैठक के बाद ही इसपर फैसला लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फंसे हुऐ हैं और हम रविवार को होने वाली आईपीएल जीसी की बैठक के बाद हम उन पर फैसला लेंगे. अनाधिकारिक तौर पर हमारी चर्चा हुई है और यह एक या दो फ्रेंचाइजी तक ही सीमित नहीं है. लगभग सभी फ्रेंचाइजियों के टॉप खिलाड़ी दक्षिण साउथ से हैं और उनको चार्टड विमान से यूएई ले जाना सही रहेगा.’ अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर जो भी खर्चा आएगा फ्रेंचाइजियां आपस में बांटेंगी.
बीसीसीआई की टीम जाएगी यूएईखबर है कि बीसीसीआई (BCCI) भी अपनी एक टीम आईपीएल से पहले यूएई भेजेगी ताकि वो वहां इंतजामात को देख सके क्योंकि टीमें मुख्य तौर पर अबु धाबी और दुबई में ही रुकना चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी शारजाह में रुकने को लेकर राजी नहीं है. अबु धाबी और दुबई में तकरीबन 15 अंतर्राष्ट्रीय चेन के होटल हैं और हम वहीं रुकने के बारे में सोच रहे हैं. हमसे कहा गया है कि बीसीसीआई हमारे यूएई जाने से पहले वहां टीम भेज रही है.’