सुशांत की ‘दोस्त-अभिनेत्री’ ने एक्टर के घर पहुंचाए सबूत, रिया चक्रवर्ती को करना चाहती है बेनकाब
Summary
सुशांत सिंह राजपूत अपनी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ. इस अभिनेत्री के अनुसार सुशांत रिया से बहुत परेशान थे. सुशांत अपने दुख-दर्द इस ‘दोस्त-अभिनेत्री’ से बांटते थे और वाट्सऐप (Whattsapp) पर सारी बातें शेयर करते थे. मुंबई. अभिनेता सुशांत […]


सुशांत सिंह राजपूत अपनी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ.
इस अभिनेत्री के अनुसार सुशांत रिया से बहुत परेशान थे. सुशांत अपने दुख-दर्द इस ‘दोस्त-अभिनेत्री’ से बांटते थे और वाट्सऐप (Whattsapp) पर सारी बातें शेयर करते थे.
खबर के अनुसार यह ‘दोस्त-अभिनेत्री’ अपना नाम सामने नहीं लाना चाहती है. इस अभिनेत्री के अनुसार सुशांत रिया से बहुत परेशान थे. सुशांत अपने दुख-दर्द इस ‘दोस्त-अभिनेत्री’ से बांटते थे और वाट्सऐप (Whattsapp) पर सारी बातें शेयर करते थे. बताया जाता है कि यह अभिनेत्री सुशांत की मौत के बाद दो बार परिवार के सदस्यों, पिता और चेचेरे भाइयों से पटना जाकर मिली और उन्हें सुशांत से बातचीत के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए, जिनसे साफ है कि कैसे रिया ने उन पर मानसिक दबाव बनाया हुआ था. साथ ही पता चला कि रिया सुशांत को ब्लैकमेल करती थी.
‘दोस्त-अभिनेत्री’ ने सुशांत के पिता को बताया कि रिया का पूरा परिवार सुशांत पर अपना शिकंजा कस चुका था और उसके पैसों को खुल कर खर्च कर रहा था. सुशांत ने इस ‘दोस्त-अभिनेत्री’ को बताया था कि रिया की मां संध्या चक्रवर्ती उनके ही फ्लैट में रहती थी और यह बात इस ऐक्टर को अच्छी नहीं लगती थी. परंतु वह कुछ नहीं कर पाता था. सुशांत रिया के साथ अपने जहर बुझे रिश्तों को खत्म करना चाहते थे मगर वह बार-बार मीडिया में उन्हें बदनाम करने की धमकियां देती थीं. जिसका नतीजा यह हुआ कि सुशांत ने खुद को खामोश कर लेने का फैसला किया.
रिया रखती थी सुशांत के फोन पर नजरसुशांत ने अपनी ‘दोस्त-अभिनेत्री’ को वाट्सऐप पर यह भी बताया था कि रिया उनके फोन पर नजर रखती है कि वह कहां-कब-किससे बातें कर रहे हैं. इसलिए सुशांत इस ‘दोस्त-अभिनेत्री’ से बात करने के बाद उनके चैट डिलीट कर दिया करते थे. बाद में रिया को शक हो गया था तो उन्होंने चार लाख रुपये में तीन महंगे फोन खरीदे और उनमें से एक सुशांत को यूज करने के लिए दिया. दो रिया ने खुद रख लिए. यही नहीं, ‘दोस्त-अभिनेत्री’ के मुताबिक रिया ने सुशांत के भरोसेमंद घरेलू नौकरों को निकाल दिया था. बताया जाता है कि ‘दोस्त-अभिनेत्री’ ने सुशांत के सीए से लेकर उनके अकाउंट्स के कागजात भी उनके पिता को दिलाए, जिससे पता चला कि इस ऐक्टर के खातों से बेहिसाब धन निकाला गया है.
यह भी पढ़ेंः सुशांत के ट्रेनर का दावा, एक साथ ले रहे थे कई तरह की दवाएं, दिख रहा था असर
साथी ही इस ‘दोस्त-अभिनेत्री’ ने ही बताया है कि कैसे रिया ने सुशांत पर महंगी कारें खरीदने का दबाव डाला और बाद में एक कार खो गई, जो बाद में पता चला कि रिया का भाई चला रहा है. इस ‘दोस्त-अभिनेत्री’ द्वारा उपलब्ध जानकारियों की सुशांत के आईपीएस जीजा ने जांच कराई और उन्हें सही पाया. इसके बाद ही परिवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मदद मांगी और रिया तथा उनके परिवार के विरुद्ध पटना में एफआई दर्ज कराने का फैसला किया.